टयूनीशिया, पापुआ न्‍यू गिनी के निर्वाचन आयोगों साथ समझौतों को मंजूरी

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (वार्ता)। सरकार ने निर्वाचन प्रबंधन एवं प्रशासन के क्षेत्र में सहयोग के लिए टयूनीशिया एवं पापुआ न्‍यू गिनी के निर्वाचन आयोगों के साथ हुए समझाैतों को मंजूरी दी।
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक में इन समझौतों को मंजूरी दी गयी। इस समझौते के तहत निर्वाचन प्रबंधन एवं प्रशासन के क्षेत्र में सहयोग के लिए टयूनीशिया स्‍वतंत्र निर्वाचन उच्‍च प्राधिकरण (आईएसआईई) तथा पापुआ न्‍यू गिनी निर्वाचन आयोग (पीएनजीईसी) के लिए तकनीकी सहायता/क्षमता समर्थन तैयार करने के उद्देश्‍य से द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही निर्वाचन प्रबंधन तथा प्रशासन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ेगा और संबंधित देशों में निर्वाचन के संचालन में ऐसी संस्‍थाओं को बढावा मिलेगा और भारत के अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍बन्‍ध मजबूत होंगे।
इन समझौतों में निर्वाचन प्रक्रिया के संगठनात्‍मक एवं तकनीकी विकास के क्षेत्र में ज्ञान एवं अनुभव को साझा करने, सूचना के आदान-प्रदान में सहायता देने, संस्‍थाओं को सशक्‍त बनाने तथा क्षमता निर्माण करने, कार्मिकों को प्रशिक्षित करने एवं नियमित परामर्श आयोजित करने आदि सहित, निर्वाचन प्रबंधन एवं प्रशासन के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए व्‍यापक तौर पर उल्‍लेख किया गया है।