थोक मुद्रास्फीति की दर 2.59 प्रतिशत पर


नयी दिल्ली 14 जनवरी (वार्ता) खाद्य पदार्थों और ईंधन कीमतों में इजाफा होने के कारण थोक मूल्यों पर आधारित मु्द्रास्फीति की दिसंबर 2019 में 2.59 प्रतिशत पर दर्ज की गयी जबकि इससे पिछले माह 0.58 प्रतिशत पर रही थी।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के मंगलवार को यहां जारी आंकड़ों में बताया कि दिसंबर 2018 में थोक मुद्रास्फीति की दर 3.46 प्रतिशत रही थी। चालू वित्त वर्ष में अभी तक बिल्ड अप मुद्रास्फीति की दर 2.42 प्रतिशत है जबकि इससे पिछले चालू वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 2.92 प्रतिशत था।