अहमदाबाद, 08 जनवरी गुजरात के अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल यानी आरपीएफ ने आज दिल्ली-अहमदाबाद 12916 आश्रम एक्सप्रेस के दो स्लीपर कोच के टॉयलेट की छतों के अंदर छुपा कर रखी 140 बोतल शराब बरामद की तथा इस सिलसिले में उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
आरपीएफ के सहायक कमांडेंट पी डी तिवारी ने यूएनआई को बताया कि ट्रेन के एस 8 और एस 10 कोच के टॉयलेट की छत से शराब की ये बोतलें बरामद की गयी। इसे हरियाणा के रेवाड़ी स्टेशन से गाड़ी में छुपाने वाले आगरा निवासी तीन लोगों अनवर कुरैशी, भोला कुरैशी और जीशान कुरैशी को पकड़ लिया गया।
इससे पहले गत पांच जनवरी को भी उक्त ट्रेन से शराब की 48 बोतले बरामद कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया था जबकि छह जनवरी को योगा एक्सप्रेस से ऊंझा में एक व्यक्ति को पकड़ कर 45 बोतलें बरामद की गयी थी।
ट्रेन के टॉयलेट की छत में छुपायी शराब की बाेतलें बरामद, 3 गिरफ्तार