तुर्की ने 176 सैन्यकर्मियों की गिरफ्तारी का दिया आदेश

अंकारा 14 जनवरी (स्पूतनिक) तुर्की के इजमीर शहर के लोक अभियोजकों ने विद्रोही फतेउल्लाह गुलेन आंदोलन से जुड़े होने के संदेह में 176 मौजूदा एवं पूर्व सैन्यकर्मियों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है।
स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को बताया कि इनमें सेना के मौजूदा 108 जवानों तथा विभिन्न कारणों से सेना छाेड़ने वाले 68 पूर्व सैन्यकर्मियों के विरूद्ध वारंट जारी किये गये हैं। अधिकारियों ने आंदोलन से जुड़े सदस्यों से पेफोन के जरिये संपर्क करने पर संदिग्धों की पहचान की और उन्हें वारंट जारी किये।
अमेरिका में निर्वासित जीवन बिता रहे इस्लामिक गुरू फतेहउल्लाह गुलेन के नेतृत्व में चलाये जा रहे आंदोलन को तुर्की ने आतंकवादी अभियान करार दिया है तथा उनके संगठन को आतंकवादी संगठन घोषित किया है। तुर्की सरकार का मानना है कि 2016 में हुए विद्रोह की साजिश इसी संगठन ने रची थी।