उत्तर प्रदेश में पुलिस की कार्रवाई शर्मनाक: मायावती

लखनऊ 05 जनवरी(वार्ता) पिछले दो दिन से कांग्रेस और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर हमलावर रही बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आलोचना की और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाये।
सुश्री मायावती ने आज लगातार दो ट्वीट किये । उन्होंने नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर राज्य में हुये प्रदर्शन को लेकर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया है। मायावती ने कहा कि पुलिस ने बिना जांच प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई की। पुलिस की कार्रवाई शर्मनाक और निंदनीय है। राज्य सरकार तुरंत निर्दोषों को रिहा करे। पूरे मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए।
मायावती ने दूसरे ट्वीट में कहा कि - यूपी में सीएए और एनआरसी के विरोध में किए गए प्रदर्शनों में बिना जांच-पड़ताल के ही विशेषकर बिजनौर, सम्भल, मुजफ्फरनगर, मेरठ, फिरोज़ाबाद व अन्य और जिलों में भी जिन निर्दोषों को जेल भेज दिया है, जिसे मीडिया ने भी उजागर किया है, यह अति-शर्मनाक व निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि यूपी सरकार को अपनी गलती के लिये माफी मांगनी चाहिये ,जिन निर्दोष की मौत हुई है उनके परिवार को न्यायोचित मदद करनी चाहिये ।बीएसपी की यह मांग है ।