हाजीपुर 11 जनवरी बिहार के वैशाली जिले में जन्दाहा थानाक्षेत्र के डीह बुचौली गांव से पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक (अभियान) सूर्यकांत सिंह ने आज यहां बताया कि सूचना मिली थी कि कई आपराधिक मामलों में वांछित नक्सली अनिल बैठा अपने किसी मित्र से मिलने के लिए डीह बुचौली गांव आया हुआ है। सूचना के सत्यापन के बाद कल देर रात की गई छापेमारी में नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया।
श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के पास से कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुए हैं। उससे सघन पूछताछ की जा रही है। इसके बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा। नक्सली अनिल के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस को उसकी काफी लंबे समय से तलाश थी।
वैशाली से नक्सली गिरफ्तार