वर्नाकुलर स्टार्टअप इनस्टोरीड में निवेश

नयी दिल्ली 23 जनवरी (वार्ता) एआई संचालित डीप टेक कंटेंट स्टार्टअप इनस्टोरीड में एसओएसवी और स्टार्टअप को सीड फंडिंग उपलब्ध कराने वाले शंघाई के चाइनाएक्सीलेटर ने निवेश किया है।


इनस्टोरीड ब्रांड को उनके कंटेंट से ग्राहकों के दिमाग पर पड़ने वाले भावनात्मक असर के बारे में बताता है। एसओएसवी ने अब तक 940 स्टार्टअप में फंडिंग की है। इनस्टोरीड का टूल ब्रांड के इमोशन कोशंट को पहचानकर तथा उनके लिए अनुकूलित सिफारिशें देकर अपने ग्राहकों की भावनात्मक जरूरतों को लक्षित करने में मदद करता है, जिससे एआई का उपयोग करके रियलटाइम में एंगेजमेंट और कंटेंट प्रोडक्टिविटी बढ़ती है। किसी भी प्लेटफ़ॉर्म पर टूल को इंटिग्रेट करने में मदद करने के लिए इनस्टोरीड ने वेब एप्लिकेशन और एपीआई बनाए हैं और यह कई भाषाई यूजर के लिए टूल का लाइसेंस बेचता है। वर्तमान में यह टूल अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध है।
सफल सीड फंडिंग राउंड और एसओएसवी तथा चाइनाएक्सीलेटर के निवेश पर टिप्पणी करते हुए इनस्टोरीड के संस्थापक और सीईओ शरमीन अली ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में एसओएसवी ने जो जबरदस्त नेटवर्क बनाया है, वह उनको विश्व स्तर पर अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद करेगा।