वीरे दी वेडिंग 2 में काम करेंगी करीना कपूर


मुंबई 10 जनवरी  बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर अपनी सुपरहिट फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’के सीक्वल में भी काम करने जा रही हैं।

करीना कपूर की हाल ही में प्रदर्शित ‘गूड न्यूज’ फिल्म सुपरहिट साबित हुयी। करीना ने एक और गूड न्यूज शेयर की है। उन्होंने पुष्टि की है कि पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ का दूसरा पार्ट ‘वीरे दी वेडिंग 2’भी बनेगी। करीना कपूर, सोनम कपूर और स्वरा भास्कर की गर्ल गैंग वाली ‘वीरे दी वेडिंग’बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल साबित हुई थी।

करीना कपूर ने कहा, “हम सब काफी रोमांचित हैं क्योंकि पहला पार्ट काफी शानदार था। रिया और सोनम के साथ काम करना काफी मजेदार रहा। हमें फिर उनके साथ काम करना है।”

सूत्रों के अनुसार वीरे दी वेडिंग 2 की स्क्रिप्ट पर काम जारी है। वर्ष 2021 में यह फिल्म रिलीज होगी।