इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि कश्मीर में विदेशी दूतों की कोई भी यात्रा बिना किसी रोक के होनी चाहिए और राजनयिकों को हुर्रियत नेतृत्व से मिलने की अनुमति दी जानी चाहिए। पांच अगस्त के बाद विदेशी राजनयिकों की इस तरह की पहली यात्रा के तहत अमेरिका सहित 15 देशों के दूतों ने गुरुवार को कश्मीर घाटी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने चुनिंदा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, नागरिक संस्थाओं के सदस्यों, शीर्ष सैन्य अधिकारियों से मुलाकात की।
विदेशी दूतों को कश्मीर में स्वतंत्र आवाजाही की अनुमति दी जानी चाहिए: पाकिस्तान