बगदाद 07 जनवरी (शिन्हुआ) इराक के प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल मेहदी ने इराक में अमेरिका के राजदूत मैथ्यू ट्यूलर को पुष्टि करते हुए कहा कि देश से विदेशी सैनिकों की वापसी में अमेरिका की अहम भूमिका है।
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने श्री मैथ्यू ने सोमवार को मुलाकात की और दोनों ने वर्तमान स्थिति और सरकार के रुख को लेकर चर्चा की।
श्री मेहदी ने कहा, “युद्ध जैसी स्थिति को रोकने के लिए इराक हर संभव प्रयास कर रहा है।”
प्रधानमंत्री का यह बयान उस समय आया है जब इराक की संसद में विदेशी सैनिकों द्वारा देश के हवाई क्षेत्र और अन्य स्रोतों को इस्तेमाल करने के खिलाफ और सेनिकों को वापस उनके देश भेजने के लिये प्रस्ताव पारित किया गया है।
गौरतलब है कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई में इराकी सुरक्षा बलों का समर्थन करने के लिए अमेरिका ने इराक में अपने पांच हजार सैनिकों की तैनाती की थी जिनका मुख्य उद्देश्य इराकी सेना को प्रशिक्षण और सलाह देना था।
विदेशी सैनिकों की वापसी में अमेरिका की अहम भूमिका: इराक