विजय गोयल साइकिल से संसद भवन पहुंचे

नयी दिल्ली 31 जनवरी (वार्ता)। भारतीय जनता पार्टी के सांसद विजय गोयल शुक्रवार को अनूठे अंदाज में बजट सत्र में हिस्सा लेने के लिये साइकिल से संसद भवन पहुंचे ।
पेंट , शर्ट अौर जैकेट पहने श्री गोयल के साइकिल के आगे एक छोटी सी तख्ती लगी थी जिसमें जिसमें नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया गया था ।
उन्होंने बाद में संवाददाताओं को बताया कि नागरिकता संशोधन कानून धार्मिक रुप से प्रताड़ित लोगों को नागरिकता देने का कानून है । इस कानून से किसी की नागरिकता जायेगी नहीं । विपक्ष इस कानून को लेकर राजनीति कर रहा है और लोगों को गुमराह कर रहा है ।
श्री गोयल राज्यसभा के सदस्य हैं और आम तौर पर कार से संसद भवन परिसर में आते हैं ।