विश्व प्रसिद्ध गंगासागर मेले के लिए कड़ी सुरक्षा


कोलकाता 07 जनवरी  पश्चिम बंगाल सरकार ने सागर द्वीप पर 11 जनवरी से लगने वाले विश्व प्रसिद्ध वार्षिक गंगासागर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और अन्य लाेगों के लिये कड़े सुरक्षा उपाय तथा अन्य इंतजाम किए हैं।

सुंदरबन जिले के पुलिस अधीक्षक ने गंगासागर मेला की सुरक्षा सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बताया कि बताया कि 10 हजार पुलिसकर्मियों को गंगासागर मेले में तैनात किया जायेगा। किसी भी तरह आपात स्थित से निपटने के लिये आठ त्वरित दलों का गठन किया गया है। विशेष बल की 23 टीमें भी मेले और उसके आसपास विभिन्न स्थानों पर तैनात रहेंगी।

पुलिस नावों और लांचों की मदद से मुरीगंगा नदी पर नजर रखेगी। मेले में 250 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेगे है। 12 ड्रोन के जरिये मेले के चप्पे चप्पे पर नजर रखी जायेगी। मेले में श्रद्धालुओं की सहायता के उद्देश्य से पुलिस 44 सूचना केन्द्र भी बनायेगी।

मेले के प्रमुख प्रवेश और निकासी स्थल समेत पूरे मेले में बम निरोधक के आठ गश्ती दस्ते नौका के साथ तैयार रखा जाएगा।

श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिये पुलिस ने गंगासागर मेले के क्षेत्र के आसपास एक बफर जोन भी बनाएगी,

राज्य सरकार गंगासागर मेले के लिए पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 600 अधिक बसें चला रही है। इस बार 16 से 18 जहाजों को भी चलाया जायेगा। इन सभी वाहनों को जीपीएस से लैस किया जाएगा।

मेला में श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुविधा के लिए 11 से 17 जनवरी तक विशेष बस सेवाएं चलायी जायेंगी।

परिवहन विभाग इस मेला के लिये 80 नौकाओं पर प्रशिक्षित कर्मियों को भी नियुक्त करेगा।