नयी दिल्ली 09 जनवरी टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस के संयुक्त उपक्रम वाली विमान सेवा कंपनी विस्तारा ने परिचालन के पाँच साल पूरा होने के मौके पर 48 घंटे की सेल की घोषणा की है जिसके तहत किराया 995 रुपये से शुरू है।
एयरलाइन ने आज बताया कि इस सेल के तहत टिकटों की बिक्री आज शुरू हो चुकी है जो शुक्रवार आधी रात तक चलेगी। इसमें 25 जनवरी से 30 सितंबर तक की यात्रा के टिकट बुक कराये जा सकते हैं। घरेलू मार्गों पर सभी करों एवं शुल्कों समेत इकोनॉमी श्रेणी का किराया 995 रुपये से, प्रीमियम इकोनॉमी श्रेणी का किराया 1,995 रुपये से और बिजनेस श्रेणी का किराया 5,555 रुपये से शुरू है।
अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर इकोनॉमी श्रेणी का किराया 14,555 रुपये, प्रीमियम इकोनॉमी का 19,995 रुपये और बिजनेस श्रेणी का 35,555 रुपये से शुरू है।
घरेलू मार्गों पर सबसे कम 995 रुपये किराया डिब्रूगढ़ और बागडोगरा के बीच है। अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों में सबसे कम किराया 14,555 रुपये दिल्ली से बैंकॉक और मुंबई से कोलंबो मार्गों पर होगा।
विस्तारा की दो दिन की सेल, किराया 995 रुपये से