यूक्रेन ने ब्रिटेन को विमान दुर्घटना जांच में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया

कीव, 09 जनवरी (स्पूतनिक) यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने गुरुवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ फोन में बातचीत के दौरान ब्रिटेन को ईरान विमान दुर्घटना की जांच में शामिल होने का न्यौता दिया।
यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा, “राष्ट्रपति ने ब्रिटेन को जांच में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ने इस पहल का समर्थन करते हुए कहा कि ब्रिटेन के जानकार इस जांच में शामिल होंगे।”
उल्लेखनीय है कि यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइन्स का विमान जिसमें 176 लोग सवार थे गत बुधवार को तेहरान में उड़ान भरने के कुछ देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में मारे गए ज्यादातर लोग ईरान और कनाडा के नागरिक थे लेकिन चालक दल के नौ सदस्य सहित कुल 11 लोग यूक्रेन के नागरिक थे। इसके अलावा स्वीडन के 10, अफगानिस्तान के चार और ब्रिटेन तथा जर्मनी के तीन-तीन नागरिक इसमें सवार थे।
ईरान इस दुर्घटना की जांच कर रहा है जबकि यूक्रेन ने कहा कि वह भी इसकी जांच करने के लिए अपने जानकारों को भेजेगा। इस बीच कनाडा और स्वीडन ने भी इसमें मदद करने का प्रस्ताव दिया है।