पटना 05 जनवरी बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने आज कहा कि युवा ही देश की सबसे बड़ी ताकत हैं।
श्री चौहान ने यहां अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की राष्ट्रीय सभा एवं अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में आज युवाओं की आबादी 65 प्रतिशत के लगभग है, इसी कारण भारत को 'युवा राष्ट्र' भी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति ही भारतवर्ष की सबसे बड़ी ताकत है। वस्तुतः जवानी ही किसी व्यक्ति की वह अवस्था होती है, जब वह पूरी ऊर्जा और दृढ़निष्ठा से किसी काम को अंजाम दे पाता है।
राज्यपाल ने कहा कि बिहार की ऐतिहासिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत काफी समृद्ध रही है। बौद्ध एवं जैन धर्म का इसी धरती से अभ्युदय हुआ था। इन दोनों धर्मोें के उन्नयन में बिहार राज्य का अनूठा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि आशा है, आप सभी युवा बिहार के गौरव को भी बढ़ाने में अपनी अग्रणी भूमिका निभायेंगे।
श्री चौहान ने कहा कि स्वतंत्रता-आन्दोलन में सेठ जमनालाल बजाज एवं घनश्याम दास बिड़ला के आर्थिक एवं सामाजिक योगदान को कौन नहीं जानता। उन्होंने मारवाड़ी समाज के गौरवमय इतिहास का उल्लेख करते हुए महाराणा प्रताप के अन्यतम सहयोगी दानवीर भामा शाह के राष्ट्रप्रेम, त्याग और वीरता का भी सादर स्मरण करते हुए उन्हें अपना नमन निवेदित किया।
युवा ही देश की सबसे बड़ी ताकत : चौहान