युवक की गोली मारकर हत्या

आरा 20 जनवरी (वार्ता)। बिहार के भोजपुर जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र के कारनामेपुर आउट पोस्ट (ओपी) क्षेत्र में रामदतही गांव में अपराधियों ने सोए हुए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल देर रात रामदतही गांव में बाइक से दो अपराधी आए और दलान में सोए एक युवक को गोली मार दी तथा फरार हो गए। इस क्रम में युवक की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। युवक की पहचान इसी गांव के शिवजी राय के पुत्र अंगद राय के रूप में की गई है।
सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए आज आरा सदर अस्पताल भेज दिया है। हालांकि हत्या के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस सिलसिले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।