गोण्डा, उत्तर प्रदेश में गोंडा के वनाधिकारी कार्यालय के सामने शनिवार को न्यूकास्ट आधारित उघोग वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले प्रर्दशन कर आरामशीन आवेदकों नें सथाई लाईसेंस जारी नहीं करने पर आत्महत्या करने की चेतावनी दी हैं।
व्यापारियों नें बताया कि एक वर्ष पूर्व वन विभाग द्वारा आरामशीनों के संचालन के लिये जारी किये गये आवेदन पर जिले में 36 मशीनों के संचालन के लिये अस्थाई अनुज्ञप्ति जारी की गयी थी। लेकिन स्थाई लाईसेंस जारी न करने के कारण लाखों रूपये खर्च करने के बावजूद वे अभी तक स्थापित आरामशीनों को शुरू नहीं कर सकें। व्यापारियों नें चेतावनी देते हुये कहा कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गयी तो वे मजबूरन आत्महत्या कर लेंगे।
इस प्रर्दशन में जिलाध्यक्ष कुंवर उमेश सिंह मिझौरा ग्राम सभा , महामंत्री अशोक सिंह , प्रमोद मौर्या , मो.हाशिम , नवाब अली , संदीप शुक्ल , राम नरेश मिश्र, सद्दाम हुसैन व कौशल किशोर पाण्डेय समेत तमाम व्यापारियों नें हिस्सा लिया।
आरामशीन लाईसेंस आवेदकों ने दी आत्महत्या की चेतावनी