आरक्षण मामले को लेकर कांग्रेस ने दिया धरना

हिसार, 16 फरवरी अनुसूचित जाति-जनजाति व अन्य पिछड़े वर्गों को नौकरियों और पदोन्नति में आरक्षण के मामले को लेकर कांग्रेस ने आज प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन किया।
हिसार में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पारिजात चौक पर धरना दिया गया तथा जिला उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भेजा। धरने को संबोधित करते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता बजरंग दास गर्ग ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार उत्तराखंड सरकार के साथ मिलकर षडयंत्र रचकर संविधान में एससी, एसटी व ओबीसी को मिले मौलिक अधिकार को खत्म करना चाहती है।
श्री गर्ग ने आरोप लगाया कि उत्तराखंड सरकार ने उच्चतम न्यायालय में दलील दी है कि एससी, एसटी व ओबीसी वर्गों को संविधान में सरकारी नौकरियों व पदोन्नति में आरक्षण का मौलिक अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे साफ सिद्ध हो जाता है कि आरक्षण के अधिकार को भाजपा पूरी तरह खत्म करना चाहती है।