अलायंस एयर को श्रीलंका के लिए उड़ान भरने की औपचारिक अनुमति

नयी दिल्ली 05 फरवरी (वार्ता)। सरकार ने एयर इंडिया की सहायक इकाई अलायंस एयर को भारत और श्रीलंका के बीच अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर उड़ान भरने की पूर्ववर्ती तिथि से आज मंजूरी प्रदान कर दी।



प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुयी मंत्रिमंडल की बैठक में इसको मंजूरी दी गयी। अलायंस एयर को श्रीलंका के बट्टिकलोवा और पलाल्य के लिए उड़ान भरने की मंजूरी दी गयी है। अभी अलायसं एयर सिर्फ घरेलू मार्ग पर ही परिचालन कर रही है।



उल्लेखनीय है कि नियमों के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय उड़ान शुरू करने के लिए किसी विमान सेवा कंपनी के पास 20 से ज्यादा विमान होने जरूरी हैं, लेकिन अलायंस एयर के पास अभी 20 से कम विमान हैं। इसलिए उसे अंतर्राष्ट्रीय उड़ान शुरू करने के लिए मंत्रिमंडल की विशेष अनुमति की जरूरत दी गयी।



सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंत्रिमंडल की बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी देते हुये संवाददाताओं सेे बताया कि इन मार्गों पर परिचालन से अलायंस एयर को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए सरकार उसे ‘वायेबिलिटी गैप फंडिंग’ के रूप में क्षतिपूर्ति भी देगी।



आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारत का श्रीलंका के साथ बहुत ही करीबी संबंध है और दोनों देशों के बीच संपर्क बढ़ाने और लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।