मुंबई बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि वह अलग तरह के सिनेमा के लिये खतरा उठाने के लिये तैयार रहते हैं।
आयुष्मान ने अपने करियर में लीक से हटकर फिल्में की हैं। उनकी फिल्मों को काफी पसंद भी किया जाता है। अपने फिल्मों के कलेक्शन को लेकर आयुष्मान ने कहा,“मेरे लिए सफलता का मापदंड इस पर तय नहीं होता है कि किस प्रोजेक्ट ने कितने पैसे कमाए हैं। मैं उन सिनेमा के लिए खड़ा होता हूं जो अलग है, जो आपको सोचने के लिए मजबूर करती है।”
आयुष्मान ने कहा,“मैं चाहता हूं कि दर्शक हमेशा सोचें कि मैं उन्हें अलग सिनेमा देने के लिए खतरा उठाता हूं।” आयुष्मान की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान 21 फरवरी को रिलीज हो रही हैं। इस फिल्म में आयुष्यान खुराना गे बने हैं। फिल्म में आयुष्मान, जीतेंद्र कुमार के लव इंटरेस्ट बने हैं। फिल्म बधाई हो के बाद नीना गुप्ता और गजराज राव की जोड़ी एक बार फिर शुभ मंगल ज्यादा सावधान में देखने को मिलेगी।