औरैया, उत्तर प्रदेश में औरैया के अयाना इलाके में हाई स्कूल का पेपर देने जा रहे परीक्षार्थियों की मोटरसायकिल की भिड़ंत में शनिवार को एक छात्र व एक अभिभावक की मृत्यु हो गई जबकि दो छात्राओं समेत चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस के अनुसार शनिवार की सुबह अशोक नगर बाबरपुर निवासी श्याम बहादुर (40) अपने पुत्र पारस व अभिषेक को परीक्षा दिलाने पंडित जी महाराज इंटर कालेज अयाना जा रहे थे । वहीं सड़रापुर अयाना निवासी छात्र तकदीर (17) अपनी बहन संजना व चचेरी बहन रमा के साथ परीक्षा देने पन्हर जा रहा था। जैसे ही दोनों ऋषी महाराज इंटर कालेज के पास पहुंचे दोनों की मोटरसायकिल की जबरदस्त भिड़ंत हो गयी।
दुर्घटना में छात्र तकदीर व श्याम बहादुर की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। वहीं पारस, अभिषेक, संजना व रमा गंभीर घायल हो गयीं जिन्हें समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजीतमल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें सैंफई अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
औरैया में मोटरसायकिल भिड़ंत में छात्र समेत दो की हुई मृत्यु, चार घायल