औरैया, उत्तर प्रदेश में औरैया के बिधूना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की ने पिता द्वारा उसकी मर्जी विरुद्ध करायी जा रही शादी को रूकवाने के लिए पुलिस से गुहार लगायी है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि बिधूना क्षेत्र के पुरवामुले गांव निवासी कुमारी रश्मि ने पुलिस को दिये शिकायती पत्र में कहा है कि उसकी जन्मतिथि 10 जनवरी 2003 है। जन्मतिथि के अनुसार उसकी उम्र 17 वर्ष एक माह 12 दिन है। उसने नरायन इंटर कालेज असजना से हाईस्कूल की परीक्षा पास की है। वह अभी नाबालिग है और आगे पढ़ना चाहती है।
उन्होंने बताया कि रश्मि ने आरोप लगाया हे कि मेरी मर्जी के बिरूद्ध पिता रूपलाल राजपूत ने मेरी शादी तय कर दी जिसकी तिथि 18 मई 2020 को निर्धारित है। घर पर तैयारियां चल रहीं हैं। वह किसी भी कीमत पर शादी नहीं करना चाहती है। इसलिए उसकी शादी रुकवाई जाए।
इस बीच कोतवाली के अपराध निरीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
औरैया में नाबालिग ने पुलिस से लगायी शादी रूकवाने की गुहार