Auto Expo 2020: चीनी कंपनी ने भारतीय बाजार में मारी एंट्री, किया 1अरब डॉलर का निवेश



 



ग्रेटर नोएडा। चीन से पूरी दुनिया में फैलते कोरोना वायरस की दहशत के बीच भारत में हर दो साल में होने वाली प्रमुख वाहन प्रदर्शनी का बुधवार को यहां उद्घाटन हुआ।प्रदर्शनी से चीनी कंपनियों के अधिकारियों ने दूरी बनाये रखी है। हालांकि, प्रदर्शनी के पहले दिन चीन की ग्रेट वॉल मोटर ने भारतीय वाहन बाजार में पैर जमाने के लिये एक अरब डालर के निवेश की घोषणा की है। दुनियाभर में वाहन उद्योग में आते बदलावों और नवीन प्रौद्योगिकी को इस वाहन प्रदर्शनी में देखा जा सकता है।प्रमुख वाहन कंपनियां -मारुति सुजूकी इंडिया, हुंदै, टाटा मोटर्स, फाक्सवैगन और स्कोदा जैसी वाहन कंपनियां प्रदर्शनी में भाग ले रही हैं। इसके साथ ही भारतीय वाहन बाजार में नई नई उतरी कंपनियां किया मोटर्स और हेक्टर ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहनों, कांसेप्ट कारों और आने वाले समय में बाजार में उतरने वाली एसयूवी को इसमें प्रदर्शित किया है। यह प्रदर्शनी ऐसे समय हो रही है जब चीन से शुरू कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर में सतर्कता बरती जा रही है। ऐसे में प्रदर्शनी में भाग लेने वाले विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों, भागीदारों के साथ साथ मीडियाकर्मी भी मास्क पहने नजर आ रहे हैं।आटो एक्सपो के पिछले संस्करणों में ऐसा नजारा कभी देखने को नहीं मिला। कोरोना वायरस का पहला प्रभाव प्रदर्शनी पर तब देखने को मिला जब पहले दिन चीन की एफएडब्लयू समूह की कंपनी हेइमा आटोमोबाइल्स ने बुधवार को अपना तय संवाददाता सम्मेलन निरस्त कर दिया।कंपनी की शीर्ष टीम भारत नहीं पहुंच सकी।यह चीन की प्रमुख वहन विनिर्माता कंपनी है। कंपनी ने अपनी सात सीट वाली एमपीवी 7एक्स और एसयूवी8एस और इलेक्ट्रिक वाहन ई1 को प्रदर्शनी में रखा है। बहरहाल, कोरोना वायरस से भयभीत हुये बिना चीन की ही सबसे बड़ी एसयूवी बनाने वाली कंपनी ग्रेट वॉल मोटर (जीडब्ल्यूएम) ने घोषणा की है कि वह भारतीय बाजार का लाभ उठाने के लिये एक अरब डालर का निवेश करेगी।इसके साथ ही कंपनी वैश्विक बाजार में शीर्ष तीन आटो विनिर्माताओं में शामिल होने की मंशा रखती है।कंपनी यह निवेश चरणबद्ध ढंग से शोध और विकास, विनिर्माण और बिक्री एवं विपणन क्षेत्र में करेगी। आटो एक्सपो सात फरवरी से आम जनता के लिये खुलेगा और इसका आयोजन इंडिया एक्सपो मार्ट में किया जा रहा है। इसके साथ ही वाहन कलपुर्जों की प्रदर्शनी प्रगति मैदान में 6 से 9 फरवरी तक चलेगी।