बाराबंकी में ट्रक पलटने से 20 गंभीर रूप से घायल


बाराबंकी 02 फरवरी(वार्ता)। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के सिरौलीगैसपुर इलाके के कोटवाधाम कांटे के पास रविवार को ट्रक पलटने से 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जबकि 25 को मामूली चोट आई ।

पुलिस ने यहां कहा कि ट्रक पर सवार लोग एक धार्मिक आयोजन से लौट रहे थे। कोटवाधाम कांटे के पास ट्रक अचानक पलट गया । गंभीर रूप से घायलों में 13 महिला,एक बालक और छह पुरूष हैं ।

इनमें पांच को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है । बाकी पन्द्रह का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है । जिन 25 लोगों को मामूली चोट आई थी उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से जाने दिया गया ।