बलिया,16 फरवरी उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या करने की खबर के बाद उसकी प्रेमिका ने भी फंखे से लटक कर जान दे दी ।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोतिरा गांव निवासी 20 वर्षीय राहुल राजभर और गांवी की ही 19 वर्षीय प्रीति राजभर के बीच काफी समय से प्रेम संबंध थे। इसे लेकर उनके परिजनों ने शुक्रवार को डांट फटकार लगाई थी। उसके बाद शनिवार रात राहुल विषाक्त पदार्थ खाकर अपने कमरे में सो गया। कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड गई और परिजन उसे रसड़ा स्थित सीएचसी ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया ,जहां उपचार के दौरान राहुल की मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि राहुल की मौत की सबर मिलने पर प्रीति ने घर में फांसी लगा ली,जिससे उसकी भी मृत्यु हो गई। इस बीच रसड़ा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार राय ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बलिया में प्रेमी के आत्महत्या करने पर प्रेमिका ने भी फांसी लगाकर दी जान