बस्ती पुलिस मुठडेढ़ में इनामी बदमाश फिरोज पठान ढेर

बस्ती , उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ)और लालगंज पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में सोमवार सुबह एक लाख रुपये के इनामी बैंक लुटेरे फिराेज पठान को मार गिराया।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया है कि लालगंज पुलिस और गोरखपुर की एसटीएफ सूचना पर संयुक्त रुप से वाहन चेकिंग कर रही थी। सुबह करीब छह बजे महादेवा लालगंज रोड पर सोहिला गांव के पास शहीद बाबा स्थान के पास मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध लोगों को रोकने का प्रयास किया। इस पर मोटरसाइकिल के पीछे बैठा बदमाश उतरकर भाग गया जबकि बाइक चला रहा बदमाश ने खुद को घिरा देखकर पुलिस पर गोली चलानी शुरु कर दी। उन्होंने बताया कि अपने बचाव पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में बदमाश फिरोज पठान उर्फ अब्दुल निवासी प्रयागराज को तीन गोली लगी ,जिसे पुलिस ने दबोच लिया। गंभीर रूप से घायल बदमाश को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एसटीएफ का सिपाही इमरान खान घायल हो गया,जिसे अस्पताल भेज दिया गया है। मौके से एक कार्बाइन ,कुछ कारतूस और अन्य सामान बरामद किसा गया है। उन्होंने बताया कि यह बदमाश पिछले साल छह दिसम्बर को आईसीआईसीआई बैंक की बस्ती शाखा में हुई 40 लाख रुपए लूट में शामिल था। दो दिन पहले बस्ती-बांसी पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त प्रयास से सात बदमाशों को गिरफ्तार किया था। गिरोह का मुख्य सरगना फिरोज उर्फ हीरू पठान फरार चल रहा था, जिसे आज मार गिराया।
श्री मीना ने बताया कि इसकी गिरफ्तार एडीजी गोरखपुर जोन द्वारा एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। यह बदमाश आईसीआईसीआई बैंक बस्ती और एचडीएफसी बैंक फरीदाबाद महाराजगंज ऊंट कांड का मुख्य आरोपी था।