भाजपा और आरएसएस खत्म करना चाहते हैं आरक्षण: राहुल-प्रियंका




 



नयी दिल्ली, 10 फरवरी (वार्ता)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण की व्यवस्था को धीरे धीरे खत्म करने की कोशिश कर रही है लेकिन कांग्रेस उसका यह सपना कभी पूरा नहीं होने देगी।



श्री गांधी ने संसद भवन परिसर में सोमवार को कहा कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) लगातार संवैधानिक संस्थाओं को नुकसान पहुंचा रहे हैं। सरकार ने अब अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को मिले आरक्षण के संवैधानिक अधिकार को समाप्त करने का काम एक तरीके से शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस वर्ग के हितों की रक्षा करेगी और उनको मिले आरक्षण को खत्म नहीं होने देगी।



उन्होंने कहा कि मोदी सरकार विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है और लोगों की बोलने की आज़ादी को खत्म कर रही है। संसद में विपक्षी दलों के नेताओं को बोलने नहीं दिया जाता है। पिछले सप्ताह खुद उनको संसद में बोलने से रोकने का प्रयास किया गया और एक जनप्रतिनिधि के नाते सरकार से सवाल पूछने के उनके हक को छीना गया है। उन्हें सवाल नहीं पूछने दिया गया।



कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सरकार एक एक करके संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है। आरक्षण की इस व्यवस्था को वे पूरी तरह से खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आरएसएस तथा भाजपा को किसी भी रूप में और किसी भी स्थिति में आरक्षण खत्म नहीं करने देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार रणनीतिक तरीके से आरक्षण को रद्द करना चाहती है।श्री गांधी ने कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को आरक्षण देना भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को चुभता है इसलिए वे किसी भी तरह से आरक्षण मिटाना चाहते हैं, लेकिन उनको ऐसा नहीं करने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा की सरकार है और उत्तराखंड सरकार की तरफ से उच्चतम न्यायालय में तर्क दिया गया है कि आरक्षण किसी वर्ग का मौलिक अधिकार नहीं है।
श्रीमती वाड्रा ने भी आरक्षण को लेकर सरकार पर तीखा हमला किया और कहा भाजपा तरीके से इस व्यवस्था को खत्म करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने ट्वीट कर समझाया कि किस तरह से सरकार आरक्षण को खत्म करने में जुटी हुई है।
उन्होंने कहा “भाजपा का आरक्षण खत्म करने का तरीका समझिए। पहले, आरएसएस वाले लगातार आरक्षण के खिलाफ बयान देते हैं। फिर उत्तराखंड की भाजपा सरकार उच्चतम न्यायालय में अपील करती है कि आरक्षण के मौलिक अधिकार को खत्म किया जाए। इसके साथ ही तुरंत बाद उत्तर प्रदेश सरकार भी आरक्षण के नियमों से छेड़छाड़ शुरू कर देती है।”
श्रीमती वाड्रा ने कहा कि मोदी सरकार ने पहले अनुसूचित जाति तथा जनजाति अत्याचार कानून को कमजोर किया और नागरिकों को मिले बराबरी के अधिकार से छेड़छाड की। उन्होंने कहा “भाजपा ने पहले दलित आदिवासियों पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ बने कानून को कमजोर करने की कोशिश की। अब संविधान और बाबासाहेब द्वारा दिए बराबरी के अधिकार को कमजोर कर रही है।