नयी दिल्ली, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दवाब में न झुकने की अपील की है और कहा है कि उनकी इस यात्रा से अमेरिका भारत को अपना बाजार बनाने के लिए काम कर रहा है जिसका विरोध किये जाने की जरूरत है।
माकपा पोलित ब्यूरो ने सोमवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि अमेरिका का एक मात्र उद्देश्य यह है कि वह भारत के बाजार को अमेरिका के लिए खोले तथा वहां के काॅरपोरेट को फायदा पहुंचाकर श्री ट्रम्प को दोबारा जीतने में मदद करे।
बयान में कहा गया है कि अमेरिका के इस एजेंडे से भारतीय किसानों डेयरी और मत्स्यपालन सेवा में लगे लोगों को नुकसान पहुंचेगा। उसका उद्देश्य भारत की स्वास्थ्य सेवा को नुकसान पहुंचाना है और शुल्क बाधा को खत्म कर किसानों के हितों और लोगों की खाद्य सुरक्षा को नुकसान पहुंचाना चाहता है।
अमेरिका यह भी चाहता है कि उसकी बड़ी दवा कंपनियों के लिए अनिवार्य लाइसेंस प्रणाली खत्म कर दिया जाय। बयान में भारत सरकार से मांग की गई है कि वह एच1बी1 वीजा के लिए अमेरिका पर दवाब डाले क्योंकि उसके अभाव में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी (आई टी) उद्योग को धक्का पहंचेगा। पार्टी ने भाजपा से अपील की कि वह अमेरिका के आगे घुटने टेक कर देश की आर्थिक और सुरक्षा हितों कि बलि न दे बल्कि जनता की आवाज़ सुने।
भाजपा ट्रम्प के दवाब में न झुके : माकपा