नयी दिल्ली 06 फरवरी (वार्ता)। भारत ने पाकिस्तान एवं मलेशिया के संयुक्त वक्तव्य में जम्मू कश्मीर का उल्लेख किये जाने पर आज सिरे से खारिज कर दिया और मलेशिया के नेतृत्व को इस मुद्दे एवं उससे जुड़े तथ्यों को समझने की नसीहत दी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने यहां नियमित ब्रीफिंग में कहा, “भारत अपने अभिन्न एवं अविभाज्य अंग जम्मू कश्मीर के बारे में की गयी टिप्पणियों को पूरी तरह से खारिज करता है। हम मलेशियाई नेतृत्व का एक बार पुन: आह्वान करते हैं कि वह तथ्यों के बारे में बेहतर समझ विकसित करे।”
श्री कुमार ने कहा कि मलेशियाई नेतृत्व यह भी समझे कि पाकिस्तान वैश्विक आतंकवाद की धुरी है और वह लगातार भारत के खिलाफ सीमापार आतंकवाद को वित्तीय पोषण, हथियार देने एवं आतंकवादियों की भर्ती करने का काम कर रहा है।
भारत ने पाक-मलेशिया संयुक्त वक्तव्य में कश्मीर के उल्लेख को खारिज किया