भदोही उत्तर प्रदेश के भदोही में एक युवती संग दुष्कर्म के मामले में आरोपी भारतीय जनता पार्टी के विधायक के भतीजे संदीप त्रिपाठी को शनिवार को ज्ञानपुर नगर से गिरफ्तार कर लिया गया । इस मामले में विधायक समेत सात अन्य आरोपी हैं ।
पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने गिरफ्तारी के बाद कहा कि जांच में विधायक की संलिप्तता इस मामले में नहीं पाई गई है । युवती संग दुष्कर्म के मामले में भदोही से भाजपा विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य सचिन त्रिपाठी सहित उनके पुत्र दीपक तिवारी, प्रकाश तिवारी, नितेश और भतीजे संदीप त्रिपाठी और चंद्रभूषण तिवारी पर भदोही कोतवाली में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया था।
वाराणसी की एक महिला ने पिछले 10 जनवरी को पुलिस अधीक्षक को भेजी शिकायत में कहा था कि साल 2014 से ही शादी का झांसा संदीप उाके साथ दुष्कर्म कर रहा है 1 एक बार उसका गर्भपात भी कराया गया। विधानसभा के 2017 के चुनाव के समय भदोही के एक होटल में विधायक समेत सभी ने बारी बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया ।
महिला का आरोप भा कि इसी महीने की 9 तारीख को जब उसने संदीप से शादी की बात की तो उसने जान से मारने की धमकी दी ।
भदोही में दुष्कर्म मामले में भाजपा विधायक का भतीजा गिरफ्तार