नयी दिल्ली उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसा ग्रस्त इलाके चांदबाग में एक नाले से इंटेलीजेंस ब्यूरो(आईबी) कर्मी अंकित शर्मा का शव मिला है। ऐसी आशंका है कि उपद्रवियों ने दंगों के दौरान उनकी हत्या कर शव नाले में फेंक दिया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चांद बाग पुलिया पर नाले से अंकित का शव मिला है और उनका परिचय पत्र भी बरामद हुआ है। वह खजूरी निवासी बताए जाते हैं और उनके पिता रविंद शर्मा भी आईबी में हेड कांस्टेबल है। उनका कहना है कि सोमवार शाम से अंकित लापता थे और पिटाई के बाद अंकित को गोली मारी गई है।
गुरू तेग बहादुर अस्पताल में दिल्ली पुलिस के हेल्पलाइन कार्यालय के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि अंकित शर्मा नामक युवक का शव यहां लाया गया है लेकिन उन्हाेंने इस बात की पुष्टि नहीं की कि वह आईबी कर्मचारी है या नहीं।