चीन में कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी


बीजिंग 16 फरवरी  चीन में हुबेई प्रांत के बाहर वालों इलाकों में खतरनाक कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार 12वें दिन कमी दर्ज की गयी है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि हुबेई प्रांत के बाहर वाले इलाकों में शनिवार तक कोरोना वायरस के 166 मामले दर्ज किये गये है। उन्होंने बताया कि शनिवार को 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में वायरस के 2009 नए मामलों की पुष्टि की गयी है जिसमें 1843 मामलें हुबेई प्रांत के है।
गौरतलब है कि चीन में महामारी का रूप अख्तियार चुके कोरोना वायरस से अब तक 1500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 60 हजार से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हुए है। यह वायरस भारत समेत 25 से अधिक देशों में भी फ़ैल चुका है।