बीजिंग 04 फरवरी (वार्ता)। चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 425 हो गयी है, जबकि 37643 लोगों में इस संक्रमण के पाये जाने की पुष्टि हुई है।
चीन की सरकारी स्वास्थ्य समिति ने यह जानकारी दी है। समिति ने कहा, “तीन फरवरी की मध्यरात्रि तक स्वास्थ्य समिति को देश के 31 प्रांत से प्राप्त सूचना के अनुसार कोरोना वायरस से अब तक 425 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 37643 लोगों में यह वायरस पाया गया है, जिनमें से 2,788 लोगों की हालत नाजुक है। अभी तक 632 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।”
उल्लेखनीय है कि चीन में कोरोना वायरस का पहला मामला गत वर्ष दिसंबर में वुहान में सामने आया था। मौजूदा समय में भारत सहित दुनिया से 20 से अधिक देशों में यह संक्रमण फैल चुका है।