चेक गणराज्य में सियारा तूफान को लेकर चेतावनी



 



प्राग 10 फरवरी (शिन्हुआ)। चेक गणराज्य के उद्योग, व्यापार और परिवहन मंत्रालय ने सियारा तूफान को लेकर चेतावनी जारी की है। मंत्रालय ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिये एक समन्वय समूह स्थापित कर रेलवे कर्मचारियों, दमकल, सड़क श्रमिकों, वायु यातायात नियंत्रकों, पारेषण प्रणाली ऑपरेटरों और पॉवर प्लांट ऑपरेटरों को अलर्ट किया है। उन्होंने कहा कि सियारा तूफान के कारण रविवार शाम से सोमवार शाम तक तेज हवाये चलाने से नुकसान हो सकता है।



चेक हाइड्रोमेटोरेटोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ने बोहेमिया और मोरविया और सिलेसिया के कुछ भागों में सोमवार को तेज हवाये चलने की आशंका जताते हुये खतरे की चेतावनी जारी की है।



मौसम विभाग ने आशंका जतायी है कि सियारा तूफान के मध्य यूरोप पहुंचने के कारण तेज हवायें चल रही है। तूफान के तेज गति पहुंचने के कारण अधिकतर हिस्सों और पहाड़ी क्षेत्र प्रभावित होगा। प्राग से जाने वाली कई उड़ानें काे रद्द कर दिया गया है। तूफान की यूरोपीय महाद्वीप धमक से पहले रविवार को ब्रिटेन में तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण राजमार्गो और उड़ानों को बंद कर दिया।