चुनावों के अपराधीकरण पर भूपेन्द्र ने जतायी चिंता

नयी दिल्ली, 05 फरवरी (वार्ता)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के भूपेन्द्र यादव ने राज्य सभा में बुधवार को राजनीति के अपराधीकरण पर गहरी चिंता व्यक्त की तथा सरकार से स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव कराये जाने की मांग की।



श्री यादव ने शून्य काल में यह मामला उठाते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान चल रहा है और चुनाव आयोग पहले ही सभी अधिकारियों को परामर्श जारी कर चुका है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक स्थान विशेष पर हुई हिंसा की घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने उस हिंसक वारदात से जुड़े आरोपी की संबंद्धताओं को उजागर किया है। एक राजनीतिक दल ने उस पुलिस अधिकारी को कानूनी नोटिस भेजा है जो कि पूरी तरह से अनुचित है। इसी राजनीतिक दल ने तीन दिन पहलेे ही पत्रकार वार्ता करके चुनावों में हिंसा की आशंका जाहिर की थी।



श्री यादव ने कहा कि चुनावों को लेकर सरकार और प्रशासन पर किसी तरह का दोषारोपण नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने इसके लिए बिना किसी का नाम लिए एक दल की ओर इशारा किया जिस पर कांग्रेस की विप्लव ठाकुर ने आपत्ति जाहिर की लेकिन सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि यह सदन के रिकार्ड में नहीं जायेगा।