देवरिया में केन्द्र व्यवस्थापक समेत दस गिरफ्तार


देवरिया, उत्तर प्रदेश के देवरिया में शनिवार को एक विद्यालय से नकल कराने के आरोप में पुलिस ने केन्द्र व्यवस्थापक समेत दस लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक डाॅ0 श्रीपति मिश्र ने यहां बताया कि भटनी स्थित कर्मयोगी श्रीपत्ती बाबू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस को शिकायत मिली थी कि विज्ञान विषय की उत्तर पुस्तिकायें उसी कालेज के एक कर्मचारी के घर पर लिखी जा रही हैं। इस सूचना पर जिला मजिस्ट्रेट अमित किशोर व पुलिस पुलिस द्वारा ग्राम खुटहाॅ में विद्यालय के चपरासी रामानन्द के घर पर प्रातः छापेमारी की गयी।
श्री मिश्र ने बताया कि छापे में वहां पर पांच पुरूष और चार महिलाएं हाईस्कूल की विज्ञान विषय की उसी पाली में चल रही परीक्षा की ए श्रेणी की उत्तर पुस्तिकाओं को लिखते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। लिखी जा रही उत्तर पुस्तिकाओं में दो परीक्षार्थियों के रोल नम्बर और कक्ष आदि का विवरण व विद्यालय की मुहर तथा प्रथम पृष्ठ पर सम्पूर्ण प्रविश्टियां अंकित पायी गयी। शेष उत्तर पुस्तिकाओं पर रोल नम्बर को छोड़कर सारे विवरण लिखे हुए पाये गयें।
उन्होंने बताया कि मौके से विज्ञान विषय की लिखी जा रही 05 ए श्रेणी उत्तर पुस्तिकायें, नोट्स, लेखन सामग्री व 02 ए श्रेणी की सादी उत्तर पुस्तिकायें तथा 09 बी श्रेणी की सादी उत्तर पुस्तिकायें भी बरामद हुई।इसके साथ ए श्रेणी 01 उत्तर पुस्तिका लैट्रिन पाॅट से बरामद हुई।
श्री मिश्र ने बताया कि मौके से उत्तर पुस्तिकायें लिखते हुए पुरूषों व महिलाओं से जब पूॅछताॅछ की गयी तो उन्होंने बताया कि उनके लोग उक्त विद्यालय में परीक्षा दे रहे हैं और यह काम उस विद्यालय के प्रधानाचार्य और चपरासी की मिलीभगत से हो रहा है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में केन्द्र व्यवस्थापक समेत दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।