देवरिया में फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

देवरिया,  उत्तर प्रदेश में देवरिया के तरकुलवा क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने यहां फर्जी प्रवेश पत्र और अंकपत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
जिलाधिकारी अमित किशोर और पुलिस अधीक्षक डाॅ0 श्रीपति मिश्र ने यहां पत्रकारों को बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा के फर्जी प्रवेश पत्र एव हाईस्कूल व इंटर मीडिएट के फर्जी अंकपत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तरकुलवा कस्बे में स्थित पीएन डिजिटल फोटो स्टूडियो में कुछ लोगों द्वारा बोर्ड की परीक्षा में दूसरे का फर्जी प्रवेश पत्र तथा हाईस्कूल व इंटर मीडिएट के फर्जी अंक पत्र बनाने का कार्य किया जा रहा है। पुलिस टीम तथा जिला विद्यालय निरीक्षक एवं एसडीएम सदर ने मौके पर पहुंकर फोटो स्टूडियो की घेराबन्दी कर मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में गिरोह का सरगना दिग्विजय सिंह, चंद्र प्रताप सिंह, अजय गौड़ और अंगद गौड़ हैं। आरोपी तरकुलवा क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के इण्टर मीडिएट के 26 फर्जी अंक पत्र ,सादा सात अंकपत्र, हाईस्कूल के 65 अंक पत्र, झारखण्ड स्टेट ओपेन स्कूल के हाईस्कूल/इण्टर के 06 अंकपत्र, 17 आधार कार्ड, अलग-अलग व्यक्तियों के 28 फोटो, पूर्वांचल बैंक के 11 पासबुक, कक्ष निरीक्षकों के 16 परिचय पत्र, 35 विभिन्न मुहर, 14 प्रवेश पत्र, दो लैपटॉप, दो प्रिन्ट, एक सीपीयू, एक मानीटर,दीनदयाल उपाध्याय गो0वि0वि0 स्नातक के 11अंक पत्र और एसबीआई का एक अंकपत्र बरामद हुआ है।
पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।