देवरिया, उत्तर प्रदेश के देवरिया में चालू वित्त वर्ष 2020-21 के लिए जिला पंचायत में 51 करोड 99 लाख 44 हजार रूपया के परिव्यय अनुमोदित किया गया।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला पंचायत अमित किशोर की अध्यक्षता में हुई बैठक में 51 करोड़ 99 लाख 44 हजार रूपया के परिव्यय को स्वीकृति दी गयी।
उन्होंने बताया कि देवरिया क्लब के सुदृढीकरण के लिये आवास-विकास से एमओयू किये जाने की स्वीकृति दी गयी। यह कार्यदायी संस्था देवरिया क्लब के सुदृढीकरण का कार्य करेगी। जिला पंचायत की सम्पतियों को भी संरक्षित व सुदृढीकृत किये जाने का भी निर्देश दिया गया है। आयुष्मान योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिला पंचायत सदस्यों से छूटे हुए लोगों की सूची प्राप्त कर उन्हें भी पात्रता अनुसार जोडे जाने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया गया।
बैठक में पीएमजीएसवाई-तीन के तहत सीयूसीपीएल की सूची भी अनुमोदित की गयी, इसके तहत 131 मार्गो में 1017 किलोमीटर सडक मार्ग पर कार्य कराये जाने की स्वीकृति दी गयी। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत सदस्यों का एक-एक प्रस्ताव सम्मिलित कर उस पर कार्य कराये जाने का निर्देश डीसी मनरेगा को दिया। त्वरित विकास योजना के तहत ग्रामीण पेयजल की सुविधाओं को भी सदस्यों के डिमाण्ड पर सम्मिलित किये जाने का निर्देश जल निगम विभाग को उन्होंने दिया।