श्रीनगर 02 फरवरी (वार्ता)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर के बर्खास्त पुलिस अधिकारी दविंदर सिंह के मामले में रविवार को शोपियां में कई ठिकानों पर छापेमारी की। दविंदर सिंह को गत माह हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकवादियों के साथ गिरफ्तार किया गया था जिसने जम्मू-कश्मीर और केन्द्र की सुरक्षा एजेंसियों को हैरान कर दिया था। इससे पहले कल एनआईए का एक 20 सदस्यीय दल दविंदर सिंह के खिलाफ और सबूत एकत्र करने के लिए यहां कश्मीर घाटी पहुुंचा था। आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि शोपियां के कई ठिकानों पर आज छापेमारी की गयी। एनआईए के उप महानिरीक्षक रैंक के अधिकारी के नेतृत्व वाली टीम शनिवार को अनंतनाग गयी और पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस समय एनआईए के अधिकारी दविंदर सिंह को रिमांड पर लेकर जम्मू में पूछताछ कर रहे हैं। तत्कालीन पुलिस उप अधीक्षक दविंदर सिंह को 11 जनवरी को तीन लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिनमें हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर नवीद बाबू और रफी अहमद भी शामिल थे। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राज्य में कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। सिंह जम्मू-कश्मीर पुलिस की विमान अपहरण निरोधक शाखा में अधिकारी था और श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात था।
देविंदर सिंह मामला : एनआईए ने शोपियां में कई ठिकानों पर की छापेमारी