डोभाल आज उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों का कर सकते हैं दौरा


नयी दिल्ली,  राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए बुधवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा कर सकते हैं।
श्री डोभाल ने मंगलवार रात को भी उत्तर-पूर्वी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया था। श्री डोभाल ने हिंसा ग्रस्त क्षेत्रों के दौरे के दौरान सभी समूहों के लोगों से बातचीत की और उन्हें दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ फैली हिंसा में अब तक पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल समेत 20 लोगों की मौत हो गई है और 200 से अधिक घायल हैं ।
हिंसा के कारण केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दिल्ली के उत्तर पूर्वी ईलाकों के कुल 86 केंद्रों पर 26 फरवरी को होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगति कर दी है।