नयी दिल्ली भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) उत्तर क्षेत्रीय कार्यालय का सोमवार को गाजियाबाद में उद्घाटन किया गया ।
एफएसएसएआई की अध्यक्ष रीता तेवतिया ने इसका उद्घाटन किया । यहां एक अत्याधुनिक प्रयोगशाला भी है जिसमें खानपान के नमूनों की उच्चस्तरीय जांच की जा सकेगी । इस संस्थान ने देश में छह नये शाखा कार्यालय , चार नये आयात कार्यालय और दो नयी खाद्य प्रयोगशालायें स्थापित करने का निर्णय लिया है ।
श्रीमती तेवतिया ने बताया कि नेपाल सीमा पर सोनौली और रक्सौल में आयात कार्यालय स्थापित किये जायेंगे । इन दोनों स्थानों पर खाद्य प्रयोगशालायें भी स्थापित की जायेगी । उन्होंने कहा कि नयी प्रयोगशालाओं की स्थापना से आयातित खाद्य वस्तुओं पर बेहतर नियंत्रण रखने में सहायता मिलेगी । संस्थान में 500 नये पदों का सृजन किया गया है जिन्हें भरने की प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है ।
संस्थान का कोलकाता , गाजियाबाद , मुंबई और चेन्नई में चार राष्ट्रीय खाद्य प्रयोगशालायें हैं । कोलकाता खाद्य प्रयोगशाला को उन्नत किया जा रहा है जिसे जल्दी पूरा कर लिया जायेगा ।
एफएसएसएआई के उत्तर क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन