गाजा पट्टी से तीन रॉकेट इजरायल में दागे गए : आईडीएफ



तेल अवीव 05 फरवरी (स्पूतनिक)। इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के मुताबिक गाजा पट्टी से इजरायल की सीमा में तीन रॉकेट दागे गए हैं।आईडीएफ ने बुधवार को टि्वटर पर एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। आईडीएफ ने ट्वीट किया, “ गाजा से तीन रॉकेट इजरायल में दागे गए हैं। पिछले एक सप्ताह के दौरान इजरायली नागरिकों को निशाना बनाकर कुल 13 रॉकेट दागे जा चुके हैं।”



इससे पहले आईडीएफ ने कहा कि नेतीवोत शहर समेत गाजा के आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा संबंधी चेतावनी जारी की गयी थी।गौरतलब है कि कई दशकों से इजरायल और फिलीस्तीनी नागरिकों के बीच संघर्ष जारी है। फिलीस्तीनी लोग वेस्ट बैंक, पूर्वी यरुशलम और गाजा पट्टी पर पूर्ण रूप से अपना नियंत्रण बनाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। इन क्षेत्रों पर आंशिक रूप से इजरायल का कब्जा है।



दरअसल, फिलीस्तीनी लोगों ने 30 मार्च 2018 को ‘द ग्रेट मार्च ऑफ रिटर्न’ नाम से बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन की शुरुआत की थी, जिसके बाद से लगातार प्रत्येक शुक्रवार को फिलीस्तीनी नागरिकों और इजरायली सैनिकों के बीच झड़पें हो रही हैं।