हिन्दू विरोधी बता रही उन्हें भाजपा: केजरीवाल

नयी दिल्ली, 03 फरवरी (वार्ता)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनको हिंदू विरोधी के तौर पर पेश करने की कोशिश की जा रही है, जबकि यह सही नहीं है।
श्री केजरीवाल ने सोमवार को एक टेलीविजन कार्यक्रम में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास उनके खिलाफ बोलने को कुछ नहीं बचा नहीं है, इसलिए वह उन्हें हिदू विरोधी बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले एक साल में बुजुर्गों को माता वैष्णो देवी, ऋषिकेश, हरिद्वार, शिरडी, तिरुपति, द्वारका, मथुरा और वृंदावन की तीर्थ यात्राएं कराईं और भाजपा कहती है कि वह हिन्दू विरोधी हैं।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि वह बचपन से हनुमान जी के कट्टर भक्त हैं और वह अक्सर अपने पड़ोस और कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा के लिए जाते हैं। कार्यक्रम में खुद को बजरंग बली का सबसे बड़ा भक्त बताते हुए हनुमान चालीसा की कुछ लाइनें सुनाईं। उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा पढ़ने से बहुत शांति मिलती है। इससे पहले उन्होंने दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह अच्छा गा नहीं सकते।
श्री केजरीवाल ने इसका वीडियो भी ट्वीट किया है।