इजरायली सेना ने आतंकवादियों के रॉकेट मार गिराया



 



यरुशलम 10 फरवरी (शिन्हुआ)। इजरायल की सेना ने आतंकवादियों द्वारा गाजा पट्टी से दक्षिण इजरायल पर दागे गये रॉकेट को मार गिराया। इजरायल की सेना ने रविवार की रात जारी बयान में कहा, “ गाजा पट्टी से इजरायली क्षेत्र में दागे गये एक रॉकेट को मार गिराया गया।” यह एक खुले मैदान में गिरा। रॉकेट हमले के कारण सार्डोट शहर और फिलीस्तीनी शहर के आसपास के क्षेत्र में सायरन बजने लगा। इस हमले में किसी भी तरह के जानमाल की नुकसान की रिपोर्ट नहीं है। इजरायल के ट्रैकों द्वारा उत्तरी गाजा पट्टी में हमास की दो पोस्ट पर रॉकेट हमले के एक बाद यह रॉकेट दागा गया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की हाल ही में पश्चिम एशिया के लिये घोषित शांति योजना के बीच यह हिंसा हुई, फिलिस्तीनियों ने अस्वीकार कर दिया।