इमरान हुसैन ने युवा नेता के तौर पर बनायी पहचान

नयी दिल्ली, 16 फरवरी  आम आदमी पार्टी के नयी दिल्ली के बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र से विधायक इमरान हुसैन कॉलेज के दिनों से ही समाज के दमित एवं वंचित तबके के बीच जागरूकता फैलाने में सक्रिय रहे तथा जरूरतमंद लोगों को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किया।
श्री हुसैन ने रविवार को दूसरी बार मंत्री पद की शपथ ली। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की लता को 36172 मतों से हराकर बल्लीमारान सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा।
श्री हुसैन का जन्म नयी दिल्ली में 21 मई 1981 को हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा दरियागंज के क्रीसेंट स्कूल में हुई थी। उन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से बिजनेस स्टडीज में स्नातक की डिग्री ली। उसके बाद उन्होंने कपड़े का पारिवारिक कारोबार संभाल लिया।
वह शुरुआत से ही पुरानी दिल्ली के दमित और वंचित लोगों के बीच सामाजिक और राजनीतिक जागरूकता के प्रचार-प्रसार में सक्रिय थे। उन्होंने युवा नेता के तौर पर जरूरतमंद लोगों को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किया।
श्री हुसैन का राजनीतिक करियर अप्रैल 2012 में शुरू हुआ जब उन्होंने बल्लीमारान से राष्ट्रीय लोक दल के पार्षद का चुनाव जीता। वह एक कार्यकाल तक विधायक भी रहे। उन्होंने 2015 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीता जिसके बाद दिल्ली के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बने।