जांच एजेंसियों ने 55 करोड रुपए से अधिक की नकदी और अन्य सामान जब्त किया

नयी दिल्ली,07 फरवरी(वार्ता)। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी और विभिन्न जांच एजेंसियां अवांछनीय तत्वों पर निगरानी रखने के मामले में पूरी तरह मुस्तैद हैं और 55 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी, शराब, सोना-चांदी , मादक पदार्थ समेत अन्य सामान जब्त कर चुकी हैं ।
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि छह जनवरी को विधानसभा कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी । छह जनवरी से छह फरवरी तक विभिन्न जांच एजेंसियों ने 55 करोड 33 लाख 50 हजार 117 रुपए की नकदी , सोना-चांदी,शराब के अलावा अन्य वस्तुएं जब्त की हैं।
श्री सिंह ने बताया कि इस दौरान 10 करोड 38 लाख 97 हजार 40 रुपए की नकदी बरामद की गई है ।वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में मात्र दो करोड 42 लाख 79 हजार 766 रुपए की नकदी और अन्य कीमती सामान बरामद किया गया था जिसमें 42 लाख 38 हजार 500 रुपए मूल्य की नकदी थी।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि दो करोड 72 लाख 98 हजार 417 रुपए मूल्य की 99210.65 लीटर शराब बरामद की गई है । इसके अलावा सात करोड 87 लाख 37 हजार 750 मूल्य का 774.08797 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया । इस दौरान 32 करोड 18 लाख छह हजार 910 रुपए कीमत का सोना,चांदी और दो करोड 16 लाख 10 हजार कीमत के लेपटाप,कुकर और साड़ी जब्त की गई हैं।
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 564 मामले दर्ज किए गए जिसमें 536 प्राथमिकी और 28 दैनिक प्रविष्टियां हैं। सर्वाधिक 38 मामले आम आदमी पार्टी के खिलाफ दर्ज किए। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)के विरुद्ध क्रमश:16 और 12 मामले दर्ज किए गए हैं।