राजकोट, जैक्सन (नाबाद 69) के शानदार अर्धशतक से सौराष्ट्र ने गुजरात के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के पहले दिन शनिवार को पहली पारी में 90 ओवर में पांच विकेट पर 217 रन बना लिए।
गुजरात ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। सौराष्ट्र ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। सौराष्ट्र के शीर्ष क्रम के पांच बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन अर्धशतक बनाने में सिर्फ जैक्सन कामयाब रहे। जैक्सन 132 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 69 रन बना चुके हैं और अपनी टीम की पारी को संभाले हुए हैं।
सौराष्ट्र ने अपने पांच विकेट 162 रन पर गंवा दिए हैं लेकिन जैक्सन और चिराग जानी ने छठे विकेट की अविजित साझेदारी में 55 रन जोड़कर टीम को संकट से उबार लिया है। जैक्सन के साथ जानी 66 गेंदों में दो चौकों की मदद से 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
सौराष्ट्र के लिए हार्विक देसाई ने 35, किशन परमार ने 37, अवि बरोट ने 27 और विश्वराज जडेजा ने 26 रन बनाये। गुजरात के लिए अर्जन नागवसवाला ने 40 रन पर तीन विकेट और अक्षर पटेल ने 47 रन पर दो विकेट लिए।
जैक्सन का नाबाद अर्धशतक, सौराष्ट्र के 5/217