जम्मू, कृष्णप्पा गौतम (54 रन पर सात विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर कर्नाटक ने जम्मू-कश्मीर को रणजी ट्राफी क्वार्टरफाइनल मुकाबले के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को 167 रनों के बड़े अंतर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
कर्नाटक ने आज सुबह 259 रनों की बढ़त के साथ अपनी पारी शुरु की और कृष्णामूर्ति सिद्धार्थ के 177 गेंदों में 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 98 रन और रविकुमार समर्थ के 133 गेंदों में सात चौके के सहारे 74 रन की अर्धशतकीय पारी की मदद से 316 रन बनाए और 330 रनों की बढ़त हासिल की।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी जम्मू-कश्मीर की टीम ने गौतम के आगे घुटने टेक दिए और 44.4 ओवर में 163 रन पर ढेर हो गयी। जम्मू-कश्मीर की ओर से शुभम पुंडीर ने सर्वाधिक 31 रन बनाए और उनके अलावा शुभम खजुरिया ने 30, अकुइब नबी ने 26 और उमर नजीर मीर ने 24 रन बनाए। कर्नाटक की तरफ से गौतम ने 18.4 ओवर में 54 रन देकर सात विकेट और प्रसिद्ध कृष्णा ने 21 रन, रोनित मोरे ने 30 रन तथा जगदीशा सुचित ने 38 रन देकर एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले कर्नाटक की दूसरी पारी में सिद्धार्थ और समर्थ के अलावा मनीष पांडे ने 35, देवदत्त पड्डीकल ने 34, श्रीनिवास शरत ने 34 और कप्तान करुण नायर ने 15 रनों का योगदान दिया। जम्मू-कश्मीर की ओर से अबिद मुश्ताक ने 83 रन देकर छह विकेट, कप्तान परवेज रसूल ने 88 रन देकर तीन विकेट और मुज्तबा यूसुफ ने 44 रन देकर एक विकेट लिया।
जम्मू-कश्मीर को हराकर कर्नाटक सेमीफाइनल में