जीवन सुगमता सूचकांक 2019 की प्रक्रिया शुरु

नयी दिल्ली 07 फरवरी (वार्ता)। देशभर के शहरों में जीवन आसान बनाने के उपायों का आकलन करने के लिए ‘जीवन सुगमता सूचकांक 2019’ और ‘नगर निगम प्रदर्शन सूचकांक 2019’ तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।
केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि इन सूचकांकों को तैयार करने के लिए शहरों के नियाेजन, क्रियान्वयन और निगरानी तंत्र का आकलन किया जाएगा। इन दोनों सूचकांंकों को तैयार करने में 100 स्मार्ट शहरों और 10 लाख से अधिक आबादी वाले 14 शहरों के नागरिक शामिल होंगे। इसके अलावा नगर निगम प्रदर्शन सूचकांक में स्थानीय निकायों में सेवा, वित्त, नियोजन, प्रौद्योगिकी और शासन व्यवस्था का आकलन किया जाएगा। इन क्षेत्रों को 20 भागों में विभाजित किया गया है और इनके लिए 100 संकेतक तय किये गये हैं। इससे शहरों के नियोजन और प्रबंधन, प्रशासन तथा जीवन अनुकूलता संरचना बनाने में मदद मिलेगी।
सूचकांक तैयार की प्रक्रिया के लिए सर्वेक्षण 29 फरवरी तक चलेगा जिसे एक फरवरी को शुरू कर दिया गया है। इसमें सभी प्रतिभागियों काे अपनी प्रतिक्रिया ऑनलाइन और आॅफलाइन देनी होगी।
जीवन सुगमता सूचकांक में पहली बार नागरिकाें की सोच को भी शामिल करने का प्रयास किया गया है। इस श्रेणी को 30 प्रतिशत भारांक दिया गया है। इससे शहरों का बुनियादी ढ़ांचा नागरिकों की सोच के अनुसार विकसित करने में मदद मिलेगी।