कैंसर की जंग जीत चुकी महिलाओं एवं बच्चों को किया सम्मानित

नयी दिल्ली 07 फरवरी (वार्ता)। इंडियन कैंसर साेसायटी ने अंतरराष्ट्रीय कैंसर सर्वाइवर्स डे की पूर्व संख्या पर कैंसर को हराकर जिंदगी जी रहे लोगों विशेषकर महिलाओं और बच्चों को सम्मानित किया है।
संगठन ने शुक्रवार काे यहां जारी बयान में कहा कि हर वर्ष फरवरी महीने के दूसरे शनिवार को यह दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर कैंसर को हराकर जिंदगी जीतने वाले लोगों का सम्मान किया जाता है। कैंसर को मात देने वालों ने इस अवसर पर अनुभव साझा किए और कैंसर पीड़ितों को प्रोत्साहित किया।
सोसायटी की रेणुका प्रसाद ने कहा कि उनका संगठन कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने में लगा हुआ है और लोगों को यह बताया जाता है कि कैंसर लाईलाज नहीं है। इससे बचा जा सकता है और जो इससे पीड़ित हैं वह भी जंग जीत सकते हैं।
कैंसर सर्वाइवर रेखा गुलाबानी ने अपने अनुभव साझा करते हुये कहा कि इसका पता चलने के बाद वह निराश नहीं हुई बल्कि उन्होंने हार न मानते हुए जीने का जज्बा बरकरार रखा। डॉक्टरों की गहन देखरेख और प्रबल इच्छाशक्ति की बदौलत उन्होंने कैंसर को हारने पर मजबूर कर दिया।